आगरा में पति-पत्नी की अनबन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शाहगंज के एक डॉक्टर का डीएनए उसके पांच साल के बेटे से नहीं मिला तो पत्नी से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दे दी। पत्नी एक बैंक में अधिकारी है।
पत्नी ने रिपोर्ट को गलत बताकर एसएसपी से शिकायत की तो मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया। यहां दोनों को सुना गया लेकिन केस पहले से कोर्ट में होने के कारण दोनों को वहीं भेज दिया गया। छह साल पहले शादी करने वाले दंपती अब अलग-अलग रह रहे हैं।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित कुमार ने बताया कि यह केस यहां कुछ समय पहले आया था। डॉक्टर और पत्नी के बीच काफी अनबन हुई। डॉक्टर खुलकर यह नहीं कह पा रहे थे कि उन्हें पत्नी के किसी और के साथ संबंध होने का शक है।