गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड(निलंबित) कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हफ्ते पहले अपनी मौसी के घर रह रही तेरह वर्षीय किशोरी के साथ उसी गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पीड़िता ने पहले मारपीट की तहरीर दी थी, लेकिन बिना मामले की जांच किए पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी युवक को शांतिभंग में चालान कर दिया था। जिसे उप जिलाधिकारी ने जेल भेज दिया था।
उधर पीड़िता किशोरी को सीएचसी से मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया था। किशोरी दूसरे दिन जिला महिला अस्पताल आई, जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण में भी दुष्कर्म का मामला सिद्ध होने के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त धारा में दुष्कर्म का मुकदमा भी जोड़ दिया।