चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के महुंजी के पास गंगा नदी में नाव डूबने से पांच महिलाओं की मौत से पूरा जिला मर्माहत है। लेकिन नदी में डूबे शवों को खोजने में पूर्व विधायक मनोज की भूमिका को लेकर जमकर सराहना हो रही है। वहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा अधिकारियों से संपर्क करके राहत बचाव कार्य की मानिटरिंग भी सराहनीय रही। वहीं अन्य नेताओं ने भी गंगा नदी के तट पर पहुंचकर पीड़ितों के दर्द को महसूस किया।
गाजीपुर से मजदूरी करके लौट रहे मजदूरों से भरी नाव शनिवार को महुंजी घाट के पास अचानक गंगा नदी में समा गई। नाव पर सवार लोगों को किसी प्रकार से बचाया गया। लेकिन पांच महिलाएं गहरे पानी में डूब गई। जिन्हें खोजने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया। लेकिन दो दिनों तक उन्हे सफलता नहीं मिली।
रविवार को टीम ने एक किशोरी का शव नदी से बरामद कर लिया था। लेकिन चार महिलाओं का पता नहीं लग पाया था। सोमवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में स्थानीय लोग भी जाल लेकर नदी में उतर गए। करीब छह घंटे तक चले संयुक्त रेस्क्यू के बाद चार शवों को पानी