जल्लाद के रविवार शाम तिहाड़ जेल में पहुंचने के बाद से ही निर्भया के दोषियों के हाव-भाव बदलने लगे थे। मौत का खौफ उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। रविवार रात चारों बेचैन थे और रात भर अपने सेल में चहलकदमी करते रहे। उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि अदालत सोमवार को उनके डेथ वारंट पर रोक लगा देगी।
जल्लाद के तिहाड़ पहुंचते ही मौत के खौफ से परेशान रहे दरिंदे, रातभर करते रहे चहलकदमी