फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
मूलरूप से गांव पढ़री, थाना टडियावा, जिला हरदोई (हाल निवासी गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-37) निवासी इंद्रजीत (22) पुत्र संतोष कुमार और उसका दोस्त देवारी कनौजिया (24) पुत्र रामकुमार बाइक से उन्नाव जा रहे थे।
देवारी उन्नाव के ग्राम बेहटा कछ का रहने वाला था। उसके भांजे की शादी समारोह में दोनों दोस्त शामिल होने जा रहे थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर नगला जवाहर की पुलिया के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।